मुंबई: महाराष्ट्र में राज्य परिवहन के बस कर्मचारी अचानक हड़ताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से राज्य के दूसरे ठिकानों से मुंबई आने वाले और मुंबई से बाहर जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. कर्मचारी वेतन बढ़ाने और वेतन में असमानताएं दूर करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों का आरोप है सरकार ने पैकेज बढ़ाया है लेकिन एचआरए जैसी सुविधाएं वापस ले ली हैं. महाराष्ट्र में राज्य बस परिवहन की 17,000 बसें और 1 लाख 2 हज़ार कर्मचारी हैं. रोज़ाना क़रीब 65 लाख लोग राज्य परिवहन की बसों में सफ़र करते हैं. इससे पहले पिछले साल दीपावली के समय भी राज्य बस परिवहन के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे, तब बॉम्बे हाइकोर्ट के आदेश पर हड़ताल वापस लेनी पड़ी थी. वहीं रक्षाबंधन के मौके पर भी ‘बेस्ट’ के कर्मचारी वक्त समय पर वेतन भुगतान की मांग, सॉफ्टवेयर से काम के घंटों की गणना पर रोक, प्राइवेट बसों के इस्तेमाल पर रोक समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर गए थे.
राज्य परिवहन के कर्मचारी अचानक गए हड़ताल पर, मुसाफिरों की परेशानी बढ़ी
