Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

वाजपेयी की हालत स्थिर, हाल जानने एम्स पहुंचे मनमोहन-भागवत

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए 24 घंटे से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. एम्स ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी इलाज चल रहा है और अभी उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा.
सोमवार दोपहर को रूटीन चेकअप के लिए पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को भर्ती कराया गया था. शाम को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनसे मिलने एम्स पहुंचे तो उसके बाद देश के शीर्ष नेताओं का उनसे मिलने अस्पताल जाने का सिलसिला शुरू हो गया. राहुल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ समेत कई नेता वाजपेयी से मिलने वालों में शामिल थे.
आज मंगलवार को भी एम्स में नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. पूर्व प्रधानमंत्रियों एचडी देवगौड़ा और मनमोहन सिंह भी वाजपेयी का हालचाल लेने एम्स पहुंचे. दोनों ने डॉक्टरों से वाजपेयी की सेहत को लेकर जानकारी ली. उनके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आज एम्स पहुंचने वालों में शामिल हैं.
कौन-कब पहुंचे –
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह – 6.10 बजे
संघ प्रमुख मोहन भागवत- 5.15 बजे
पूर्व पीएम एच.डी. देवगौड़ा – 3.30 बजे
एम्स ने जारी किया बयान
93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत पर एम्स की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. एम्स ने कहा है कि अटल की तबीयत स्थिर है. जो इलाज चल रहा है उस पर वह रिस्पॉन्ड कर रहे हैं. एम्स की ओर से कहा गया कि जब तक उनकी तबीयत ठीक नहीं होती है वह अस्पताल में ही रहेंगे.
वाइको ने जाना हाल
MDMK चीफ वाइको ने मंगलवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जाना. एम्स अस्पताल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि अटल जी ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है.
किस बीमारी का हो रहा इलाज?
गौरतलब है कि एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में यहां उनका इलाज किया जा रहा है. अस्पताल की ओर से रात पौने ग्यारह बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एम्स ने कहा है कि वाजपेयी को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद भर्ती कराया गया था. जांच में उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन निकला है.
बुलेटिन में कहा गया कि वाजपेयी का उचित इलाज किया जा रहा है और उन्हें डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है.
पहले दिन कौन-कौन मिलने पहुंचा?
वाजपेयी के भर्ती होने के कुछ घंटे बाद राहुल गांधी उनसे मिले. जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पहुंच गए. उनके बाद पीएम मोदी भी एम्स पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की. 50 मिनट तक रुकने के बाद मोदी रात साढ़े आठ बजे के करीब एम्स से निकल गए.
मोदी के बाद भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी एम्स पहुंचे. उनके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी एम्स पहुंच गए.

Spread the love