Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ट्रेन का इंतजार कर रही महिला यात्री की पीठ छूने लगा आरपीएफ कॉन्‍स्‍टेबल, भीड़ ने पीटा

मुंबई
मध्य रेलवे में कार्यरत एक आरपीएफ कॉन्स्‍टेबल का विडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह ट्रेन का इंतजार कर रही महिला को आपत्तिजनक ढंग से हाथ लगाता हुआ नजर आ रहा है। इस विडियो के वायरल होने के बाद मध्य रेलवे मुंबई डिविजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कॉन्‍स्‍टेबल को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी का नाम जहांगीर बताया जा रहा है, जो कल्याण रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत है। यह घटना मंगलवार रात कल्याण स्टेशन पर हुई थी। जहांगीर प्लैटफॉर्म पर स्थित सीट पर अन्य यात्रियों के पास में बैठा हुआ था। इस दौरान पीड़ित महिला अपने रिश्तेदार से बातें कर रही थी। विडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी नजरें बचाकर महिला की पीठ पर हाथ लगा रहा था। इसी दौरान प्लैटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे कुछ यात्रियों ने मोबाइल में विडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।

विडियो में दिख रहा है कि आरोपी की हरकत से महिला असहज हुई और उसने अपनी साथी महिला को बताया। साथी महिला ने जहांगीर की हरकत का विरोध करते हुए उसका हाथ झटक दिया। जब शोर-शराबा हुआ तो जहांगीर के पास में बैठे अन्य व्यक्ति ने उठकर आरोपी को थप्पड़ मार दिया।

गुस्साई भीड़ ने सिखाया सबक
यात्री द्वारा थप्पड़ मारने के साथ ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कुछ यात्री विडियो बनाते रहे और जहांगीर को पीटते हुए पुलिस के हवाले करने की बात करने लगे। इस दौरान आरोपी मौके से निकल गया। इस घटना में अब तक पीड़िता द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, इसलिए जीआरपी में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। रेलवे ने बताया कि प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने के बाद आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। घटना की विभागीय जांच हो रही है। इसकी रिपोर्ट तैयार होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

पीड़िता की तलाश में पुलिस
यह घटना कल्याण स्टेशन के प्लैटफॉर्म क्रमांक 4-5 पर हुई थी। यहां से लंबी दूरी की ट्रेनें ऑपरेट होती हैं। जीआरपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से लग रहा है कि पीड़िता और घटनास्थल पर मौजूद लोग (विडियो बनाने वाले) ट्रेन में सवार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि जब तक शिकायत दर्ज नहीं होती, तब तक इस तरह के मामले में स्वत: संज्ञान नहीं लिया जा सकता।

कैसे होगी महिला सुरक्षा
भारतीय रेलवे द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में इस तरह की हरकत के बाद रेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। रेलवे ने अपनी ओर से बताया है कि महिला सुरक्षा के लिए विभिन्न टीमें बनाई गई हैं, जो प्लैटफॉर्म पर इस तरह की घटनाओं पर नजर रखेंगी। पश्चिम रेलवे ने बताया कि महिला यात्रियों से सुझाव मिलने के बाद बांद्रा, मुंबई सेंट्रल, अंधेरी, बोरीवली और विरार स्टेशनों पर वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में टीमों का गठन किया गया है।

Spread the love