मुंबई
कुर्ला में शुक्रवार को एक दुखद हादसे में 22 साल की बैंककर्मी सबा मुर्तजा शेख की मौत हो गई। यह हादसा रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में स्थित बेस्ट के बस स्टॉप पर सुबह 9:30 बजे हुआ। सबा बीकेसी स्थित अपने कार्यालय जाने के लिए बस पकड़ रही थीं। रास्ता पार करते समय वह पीछे (रिवर्स) की जाती और पहले से खड़ी दूसरी बस के बीच फंसकर कुचल गईं। उन्हें तुरंत भाभा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रूट क्रमांक 320 की बस को रिवर्स कर रहे चालक संजय पवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बेस्ट प्रशासन ने इस घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
कुर्ला पश्चिम से बीकेसी, बांद्रा, साकीनाका और अंधेरी जाने के लिए रोज लाखों लोग बस या रिक्शा पकड़ते हैं। स्टेशन से डेढ़-दो किलोमीटर दूर तक यहां फुटपाथ ही नहीं है। लोगों को मजबूरन सड़क पर मौजूद वाहनों के बीच से जान हथेली पर रखकर रास्ता बनाना पड़ता है।
स्टेशन परिसर में ही चार बड़े स्कूल हैं। उनके छात्रों पर भी जोखिम मंडराता रहता है। यहां चलने के लिए जगह बनाने की मांग काफी समय से की जाती रही है। इस बारे में तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए, अन्यथा कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
फेरीवालों का कब्जा
कुर्ला स्टेशन के नजदीक फेरीवालों के कब्जे की वजह से बसों का मुड़ना तक मुश्किल हो जाता है।
बस स्टॉप के बीच से होकर सड़क पार करने वाली संकरी जगह भी फेरीवालों ने हथिया ली है।
बीकेसी जाने वाले करीब 200 से ज्यादा रिक्शेवालों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।