Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शिवसेना एनडीए का छोड़े साथ, तो हम मिलाएंगे हाथ

मुंबई
स्वाभिमान शेतकरी संगठन के नेता व सांसद राजू शेट्टी ने कहा है कि शिवसेना अगर एनडीए छोड़ने के लिए तैयार है, तो हम उससे हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि शेट्टी के नेतृत्व वाली स्वाभिमान शेतकरी संघठना ने पिछले साल और केंद्र सरकार पर किसानों से किए वादे पूरे करने में असफल रहने का आरोप लगाया था और एनडीए व महाराष्ट्र में ‘महायुति’ से अलग हो गई थी। शेट्टी का कहना है कि यदि शिवसेना केंद्र में एनडीए से और राज्य सरकार से अलग होती है, तो उससे हाथ मिलाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। शेट्टी ने दावा किया कि देश की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और इस समय सबसे अधिक परेशान हाल है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे भ्रम था कि भाजपा सरकार ऐसे निर्णय करेगी, जिससे किसानों और ग्रामीण भारत को लाभ होगा। मुझे निराशा हुई और इसलिए मैंने राजग से हटने का निर्णय किया।’

शेट्टी ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अच्छा असर रखती है, इसलिए अगर शिवसेना एनडीए छोड़ कर साथ आती है, तो उनके संगठन को लाभ होगा। शेट्टी के इस बयान को राजनीतिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

Spread the love