टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 खेला गया. जिसमें Virat Kohli एंड कंपनी ने शानदार परफॉर्म किया और मुकाबले को 76 रन से जीत लिया. ये टीम इंडिया का 100वां टी-20 था. जिसमें आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि टीम इंडिया ने 208 रन का विशाल लक्ष्य आयरलैंड के खिलाफ रख दिया. टीम इंडिया को देखकर आयरलैंड के फैन्स काफी एक्साइटिड थे. क्योंकि उनके देश में विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे थे. समां बांधा विराट कोहली ने. 208 रन का लक्ष्य देने के बाद टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरी. अक्सर देखा जाता है कि बीच-बीच में विराट कोहली बाउंड्री पर आकर खड़े हो जाते हैं. विराट ने इस मैच में भी ऐसा ही किया. जैसे ही वो बाउंड्री पर पहुंचे तो फैन्स विराट-विराट चिल्लाने लगे. विराट ने स्माइल करते हुए फैन्स को हाथ हिलाया.
जिसके बाद पूरा स्टेडियम झूम पड़ा. बता दें, विराट बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर पाए थे. वो शून्य पर ही आउट हो गए थे. मैच में सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने बनाए. लेकिन वो शतक बनाने से चूक गए वो 97 रन बनाकर आउट हो गए. मैच में सबसे शानदार परफॉर्मेंस दी कुलदीप यादव ने. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.