Friday, November 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विपक्षी एकता में दरार, पूर्व पीएम ने कहा- लोकसभा चुनाव विपक्ष एकजुट होकर लड़े जरूरी नहीं

नई दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में छह विपक्षी दल शामिल हुए थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ये सभी 2019 के चुनाव में सभी राज्यों में मिलकर लड़ेंगे। कर्नाटक में सत्तारूढ़ उनकी पार्टी जदएस व कांग्रेस के बीच तकरार की खबरों के बीच उनका यह बयान अहम है।
हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने भाजपा के खिलाफ तीसरे मोर्चे के गठन का समर्थन किया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को इसी साल नवंबर-दिसंबर में लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कह दिया है। देवेगौड़ा ने कहा, ‘यह जरूरी नहीं है कि जिन नेताओं व दलों ने कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में भाग लिया था, वह सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे।’ पूर्व प्रधानमंत्री रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक में आए थे, लेकिन यह बैठक स्थगित हो गई। ज्ञात हो कि साझा मोर्चा की झलक पेश करते हुए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, आप, माकपा व तेदेपा नेता पिछले माह बेंगलुरु में शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा उप्र में सपा व बसपा 40-40 लोकसभा सीटों की साझेदारी करने पर विचार कर रहे हैं। कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों की साझीदारी पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। अफवाह है कि कांग्रेस 18 सीटों पर उतरेगी और शेष 10 जदएस को दिया जाएगा।
देवेगौड़ा ने कहा कि कर्नाटक में हमारे कुछ मुद्दों पर कांग्रेस के साथ मतभेद हैं, फिर भी हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सिद्दरमैया ने हाल ही में कहा है कि मौजूदा कर्नाटक सरकार सिर्फ एक साल चलेगी, ऐसी उनकी मान्यता है।

Spread the love