Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मेट्रो परियोजना में गड़बड़ी के संकेत, MMRDA ने लिखा मेट्रो प्रबंधन को पत्र

मुंबई
महानगर में जारी मेट्रो परियोजना के निर्माण की लागत को लेकर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) और मुंबई मेट्रो प्रबंधन के बीच विवाद जारी है। निर्माण की वास्तविक लागत की जांच करने के लिए एमएमआरडीए ने मेट्रो-1 के कैग ऑडिट की मांग की थी। इसी दिशा में कैग अधिकारियों ने निर्माण की लागत से जुड़े दस्तावेज एमएमआरडीए और मुंबई मेट्रो प्रबंधन से मांगे गए थे, जो अब तक नहीं दिए गए हैं। इस संबंध में एमएमआरडीए ने मेट्रो को पत्र लिखकर संबंधित दस्तावेज कैग अधिकारियों को मुहैया कराने की बात कही है। यह है मामला
एमएमआरडीए ने आरोप लगाया है कि परियोजना की लागत केवल 2,300 करोड़ रुपये है, जबकि इस मेट्रो के संचालक मुंबई मेट्रो वन प्रायवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) ने इसकी लागत 4,326 करोड़ रुपये बताई है। एमएमआरडीए ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से इसकी जांच कराने की मांग की है।

एमएमआरडीए और अधिकारियों की बैठक
इस मुद्दे पर विवाद बढ़ता देख एमएमआरडीए और कैग अधिकारियों के बीच परियोजना के ऑडिट को लेकर बैठक हुई। एमएमआरडीए ने कहा है कि कैग जांच करके मेट्रो-1 की वास्तविक लागत का पता लगाए। बैठक में एमएमआरडीए के अधिकारी ने कहा कि अगर सरकार मेट्रो-1 परियोजना को अपने अधीन लेती है, तो यह जानना बहुत जरूरी है कि परियोजना पर वास्तव में कितना खर्च हुआ।

मेट्रो ने किया ऑडिट का विरोध
कैग ऑडिट के लिए मेट्रो प्रबंधन द्वारा विरोध करने की बात एमएमआरडीए अधिकारी ने कही है। एमएमआरडीए आयुक्त आरए राजीव का कहना है कि यदि मेट्रो प्रबंधन ने निर्माण कार्य पर 4300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, तो वह दस्तावेज मुहैया कराए और कैग ऑडिट कराए।

मेट्राे के बारे में

-मुंबई मेट्रो-1, वर्ष -2014 से मुंबईकरों की सेवा में उपलब्ध है

– घाटकोपर से वर्सोवा के बीच सेवा प्रदान करती है

– कार्यकारी सप्ताह में रोजाना मेट्रो-1 से 4 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं

एमएमआरडीए आयुक्त आरए राजीव ने बताया, ‘हमने एमएमारडीए को पत्र के जरिए कैग अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज मुहैया कराने की बात कही है। यदि लागत में 4300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं तो इसका ब्यौरा देने में प्रबंधन को क्या दिक्कत हो सकती है।’

मुंबई मेट्रो प्रबंधन प्रवक्ता ने इस मामले में कहा, ‘हमें इस तरह का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए हम इस पर कुछ आधिकारिक बयान नहीं दे सकते।’

Spread the love