Sunday, November 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई में लगातार तीसरे दिन बारिश से यातायात बेहाल

मुंबई
महानगर में शुक्रवार की सुबह से रुक-रुककर जारी बारिश देर रात में तेज हो गई थी, जो शनिवार को भी जारी रही। भारी बारिश का यह सिलसिला रविवार को भी नहीं टूटा, जिसकी वजह से सायन क्षेत्र, भांडुप, हिंदमाता समेत कई इलाकों में पानी भर गया। पानी भरने की वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की आशंका जताई है। बता दें कि शनिवार को बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया था, जिसके चलते कल्याण और बदलापुर के बीच ट्रेनों का आवागमन रोकना पड़ा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जारी बारिश का असर महानगर की तुलना में उपनगरों में अधिक देखने को मिला। बीएमसी आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बारिश के दौरान गोखले नगर में पेड़ का हिस्सा गिरने का एक मामला दर्ज हुआ। वहीं चेंबूर में शॉर्ट सर्किट से उषा सावंत (40) नाम की महिला की मौत हो गई, जबकि समिधा (5) का उपचार चल रहा है।

Spread the love