Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

दाऊद की एक और संपत्ति की होगी नीलामी

मुंबई
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की एक और प्रॉपर्टी नीलाम होगी। इस संबंध में सरकार की तरफ से अखबारों में विज्ञापन जारी कर दिया गया है। नीलामी 9 अगस्त को होगी। उस दिन दाऊद के अलावा भी 8 अन्य लोगों की संपत्तियों की नीलामी होगी।सूत्रों के अनुसार, 9 अगस्त को साफेमा यानी स्मगलिंग ऐंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) ऐक्ट के तहत भिंडी बाजार स्थित दाऊद की एक संपत्ति नीलाम होने जा रही है। साफेमा के तहत सरकार ने मुंबई के अलावा औरंगाबाद, वलसाड, दमन, सूरत और अहमदाबाद की कुल 9 संपत्तियों की नीलामी के लिए भी बोली आमंत्रित की है। इन 9 में से सिर्फ एक प्रॉपर्टी दाऊद के परिवार की है, जो पाकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित है।

इस प्रॉपर्टी का बेस प्राइस यानी आधार मूल्य 79,43,000 रुपए निर्धारित किया गया है। बोली लगाने वाले को डिपॉजिट यानी बयाना राशि के रूप में 25 लाख रुपए जमा करने होंगे। इस राशि को जमा करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त है। इसके बाद 9 अगस्त को वाई बी चव्हाण ऑडिटोरियम में सुबह 10 से 12 बजे के बीच नीलामी प्रक्रिया चलेगी।

आठ और प्रॉपर्टी की भी उस दिन होगी नीलामी
दाऊद के परिवार की प्रॉपर्टी व अन्य 8 संपत्तियों की खरीद के इच्छुक व्यक्ति 24 जुलाई को साफेमा अधिकारियों के साथ संपत्ति का निरीक्षण कर सकेंगे। पिछले साल भी कई प्रॉपर्टी की मुंबई में नीलामी हुई थी। इनमें दाऊद से जुड़ी तीन संपत्तियों की बोली एक संस्था ने 11.50 करोड़ रुपए में जीती थी। इन तीन संपत्तियों में शबनम गेस्ट हाउस, दामरवाला बिल्डिंग और होटल रौनक अफरोज शामिल थे।
दाऊद के पंटर ही देखते हैं उसकी प्रॉपर्टी
दाऊद के परिवार का अब कोई भी करीबी मुंबई में नहीं है। खुद दाऊद पाकिस्तान में है। उसकी बहन हसीना और भाई इकबाल कासकर पहले पाकमोडिया स्ट्रीट में रहते थे और दाऊद परिवार की सारी प्रॉपर्टी देखते रहते थे। हसीना की कुछ साल पहले बीमारी की वजह से मौत हो गई, जबकि इकबाल कासकर उगाही से जुड़े केस में जेल में बंद है। इसलिए उसकी प्रॉपर्टी को दाऊद के पंटर ही मुंबई में देखते हैं।

Spread the love