मुंबई
महानगर में सपनों का अपना घर हो ऐसा हर कोई चाहता है, लेकिन मुंबई की तरह एमएमआर रीजन पर भी घरों के दाम आसमान छूने लगे हैं। शायद यही वजह है कि हजारों लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। ऐसे लोगों के लिए म्हाडा कोकण बोर्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना सपनों के मकान को पूरा करना का जरिया बन गए हैं। 2 साल बाद म्हाडा कोकण बोर्ड ने विरार, ठाणे, मीरा रोड और कल्याण के आस-पास 9018 घरों की लॉटरी निकालने का निर्णय किया है। शुरू हुआ आवेदन
म्हाडा कोकण बोर्ड लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। म्हाडा की वेबसाइट http://lottery.mhada.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
मुंबई में शुरू हुआ सस्ते घरों का सफर, 9018 घरों की निकलेगी लॉटरी
