Tuesday, December 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बांद्रा में लोकल ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

मुंबई
उपनगर बांद्रा स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन से टकराकर 25 वर्षीया एक महिला की मौत हो गई और उसके दो बच्चे घायल हो गए। राजकीय रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम प्रीति गुप्ता और उसके दो बच्चे प्लैटफार्म नंबर पांच पर खड़े थे। उसी दौरान गुप्ता ट्रेन से टकरा गईं। उन्होंने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं है और घटना किस तरह हुई, इसकी पड़ताल की जा रही है। यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। रेलवे पुलिस ने महिला और उसके दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।

Spread the love