कल्याण : डोंबिवली में दो ऐसी सेंधमारी की घटनाएं हुई हैं, जहां मालिक दरवाजा खोलकर सोते रहे और चोरों ने घर साफ कर दिया। नांदिवली रोड पर प्रगति कॉलेज के सामने अर्जुन स्मृति बिल्डिंग में रहने वाले प्रतीक लालन के घर में घुसकर अज्ञात सेंधमार दो मोबाइल और नकदी समेत कुल 26 हजार रुपये का माल चुराकर भाग गए। इसी तरह की एक और घटना में डोंबिवली पूर्व के दत्त नगर स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में अभिषेक वाल्मीकि के घर में भी अज्ञात सेंधमार घर के खुले दरवाजे से घुस गए और यहां से भी दो मोबाइल और नकदी समेत 17 हजार रुपये का माल चुराकर भाग गए।
दरवाजा खोलकर सोते रहे, माल ले उड़े चोर
