Thursday, November 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

रोहन की मौत का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

मुंबई
25 जुलाई को कोपरखैरणे में मराठा आंदोलन की हिंसा में घायल हुए रोहन तोडकर की अगले दिन मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध दंगा और हिंसा फैलाने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि 6 की तलाश जारी है। बता दें कि तोडकर की मौत पर उठे सवालों के बाद अपराध शाखा (कक्ष-1) पुलिस को जांच सौंपी गई थी। जांच के दौरान घटना के दिन और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाला गया। हिंसा के कुछ विडियो भी सोशल मीडिया पर घूम रहे थे। पुलिस ने इन विडियो की भी जांच की थी। आखिरकार, सोमवार को पुलिस ने कोपरखैरणे गांव से कुछ युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा। बाद में इनमें से संतोष डावरे को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 6 आरोपियों की तलाश जारी है।

सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर घूम रहे विडियो में एक विडियो रोहन की पिटाई का भी था। इसी के आधार पर रोहन के हमलावरों में से एक को धर दबोचा। मराठा आंदोलन के दौरान कोपरखैरणे गांव के पास खड़े वाहनों पर भीड़ पत्थरबाजी कर रही थी। कुछ लोग अपने वाहनों को बचाने के लिए आंदोलनकारियों का विरोध करने आए थे। उसी दौरान रोहन को कुछ लोगों ने पकड़कर पीट दिया था।

Spread the love