Tuesday, September 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

केरल बाढ़ पीड़ितों को योगी सरकार देगी 15 करोड़ की आर्थिक मदद

केरल में बाढ़ पीड़ितों और संकटग्रस्त राज्य को वापस पटरी पर लाने के लिए यूपी की योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों को 15 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि राहत सामग्री अलग से भी भेजी जाएगी. मृत्युंजय कुमार की मानें तो यूपी सरकार आगे भी केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करती रहेगी. वहीं यूपी सरकार यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देगी.

बता दें कि केरल, पिछले सौ साल में सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. अब तब बाढ़ में तीन सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. लाखों लोग बेघर हो गए हैं. साल 1924 के बाद पहली बार केरल में इतनी खतरनाक बाढ़ आई है. कोच्चि एयरपोर्ट से 26 अगस्त तक के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. ट्रेन और मेट्रो सेवाओं भी बंद हैं.

Spread the love