Wednesday, November 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्‍ट्र में दहशत फैलाने के मामले में श‍िवसेना का पूर्व पार्षद ग‍िरफ्तार

मुंबई
महाराष्‍ट्र ऐंटी टेररेज्‍म स्क्वॉड (एटीएस) ने रविवार को टेरर प्‍लॉट केस में श‍िव सेना के पूर्व पार्षद को अरेस्‍ट कर ल‍िया है। इससे पहले महाराष्‍ट्र में दहशत फैलाने के मामले में गौरक्षक वैभव राउत और दो अन्‍य को पुणे और नालासोपारा से पकड़े जा चुके हैं। पकड़े गए श्रीकांत पंगरकर जालना नगर न‍िगम के पूर्व सदस्‍य हैं। एटीएस अध‍िकारी के मुताब‍िक टेरर प्‍लॉट केस में हमें पंगरकर के ख‍िलाफ सबूत म‍िले हैं जिसके बाद उन्‍हें पकड़ा है। अध‍िकारी ने बताया क‍ि इससे पहले हमने राउत, शरद कालस्‍कर और सुधन्‍वा गोंधलेकर को पकड़ा था जिनसे पकड़ताल के बाद पंगरकर का नाम टेरर प्‍लॉट केस में सामने आया। बता दें क‍ि सच‍िन अंदूरे को महाराष्‍ट्र एटीएएस ने शन‍िवार को नरेंद्र दाभोलकर हत्‍याकांड में पकड़ा है। सचिन ने भी पूछताछ के दौरान श्रीकांत पंगरकर का नाम जांच अध‍िकार‍ियों को बताया। हालांक‍ि एटीएस ने यह बताने से इनकार कर द‍िया क‍ि पंगरकर और अंदूरे के आपस में कोई संबंध हैं।

Spread the love