Friday, October 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

‘कन्फर्म टिकट’ ऐप से मिलेगी टिकट बुकिंग में मदद

मुंबई
इस वर्ष (2018) दिसंबर तक यात्रा करनेवालों के लिए मुंबई से मंगलौर, कोटा, दिल्ली और बेंगलुरु के रेलवे रूट पर सबसे व्यस्त ट्रेनें रहने वाली हैं। ऑनलाइन ट्रेन टिकट खोज और बुकिंग इंजन कन्फर्म टिकट ने पूरे सीजन के लिए सबसे व्यस्त ट्रेन मार्गों का विश्लेषण किया है। इस ऐप के जरिए वैकल्पिक मार्ग खोजने में यात्रियों को मदद मिल रही है। उदाहरण के तौर पर मुंबई-मंगलौर के लिए वैकल्पिक मार्ग में रत्नागिरी, करवार और गोवा शामिल होंगे। मुंबई-कोटा के लिए यात्री रत्नागिरी और कोल्हापुर स्टेशन का मार्ग भी ले सकते हैं। दिल्ली-मुंबई मार्ग पर सफर करने के लिए यात्री वाया इंदौर, ग्वालियर और जयपुर से सफर कर सकते हैं।

कन्फर्म टिकट के सर्वे से पता चलता है कि मंगलवार या बुधवार के दिन कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होती है। यही नहीं, जिन रेलवे मार्गों पर टिकट मिलने की संभावना वैकल्पिक मार्ग से पूरी नहीं होती है, वहां के लिए बस मार्ग का भी विकल्प दिया जाता है।

Spread the love