मुंबई, देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देने के आरोपित नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई का फैसला किया है। राज्य की फड़नवीस सरकार ने मंगलवार को रायगढ़ जिले के कलेक्टर को अलीबाग स्थित इन दोनों के अवैध बंगले को ध्वस्त करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बांबे हाई कोर्ट ने अवैध बंगलों के खिलाफ सख्ती से पेश नहीं आने को लेकर रायगढ़ जिला कलेक्टर को फटकार लगाई थी। महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने रायगढ़ के अवैध बंगलों को लेकर समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी को यह आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि नीरव और मेहुल के बंगलों सहित 121 ऐसे अवैध बंगलों को अलीबाग में चिह्नित किया गया है, जो तटीय नियामक क्षेत्र (सीआरजेड) के मानदंडों का उल्लंघन करते हैं। वहीं मुरुड में 151 ऐसे अवैध बंगले चिह्नित किए गए हैं।