Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

राहुल के हमले पर भागवत ने दिया जवाब, धर्म का मतलब होता है भाईचारा

मुंबई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की लंदन में आलोचना करने पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष को इशारों-इशारों में जवाब दे डाला। राहुल गांधी ने लंदन में RSS को मुस्लिम ब्रदरहुड जैसा बताया। वहीं राहुल के भाषण के कुछ ही घंटे बाद मुंबई के एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि धर्म एक ऐसा व्यवहार है जो समाज को भूलना नहीं देता। उन्होंने कहा कि धर्म का अर्थ हर किसी को जोड़ने का होता है ना कि बांटने का। यह समाज को उठाने का काम करता है। धर्म का मतलब ही है भाईचारा। भागवत संघ के प्रचारक रहे नाना पाटेकर के शताब्दी वर्ष समारोह में बोल रहे थे। उनका साथ उद्योगपति रतन टाटा ने मंच साझा किया।
रतन टाटा ने बोलने से मना किया: रतन टाटा मंच पर भागवत की बगल में बैठे हालांकि उन्होंने यह कहते हुए भाषण देने से इंकार किया कि उन्हें बोलने में दिक्कत होती है इससे पहले 2016 में रतन टाटा ने मोहन भागवत से मुलाकात की थी नाना पालकर स्मृती समिती संघ से जुड़े एक संस्था है जो मरीजों के लिए काम करती है संस्था ने मोहन भागवत और रतन टाटा को इस कार्यक्रम में बुलाया था

Spread the love