Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बीएमसी ने हाई कोर्ट को दी रिपोर्ट, अब तक 839 मैनहोल किए बंद

मुंबई
बीएमसी ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया है कि उसने शहर के बाढ़ वाले इलाकों के सभी मैनहोल को स्टील के ढक्कन से ढंकने का काम पूरा कर लिया है। न्यायाधीश आर.एम सावंत के कोर्ट को बीएमसी ने बताया कि अब तक इन इलाकों में 839 मैनहोल को ढंका गया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि जब तक इन मैनहोल पर ढक्कन नहीं लगा दिए जाते हैं, तब तक वहां कोई चेतावनी जैसे संकेत होना चाहिए ताकि लोग समझ सकें कि वहां मैनहोल है और वह खुला हो सकता है। कोर्ट ने यह भी कहा कि बीएमसी को हर साल मॉनसून से पहले यह पक्का कर लेना चाहिए कि शहर के सभी मैनहोल सुरक्षित बना दिए गए हैं। साथ ही लोगों को भी चेतावनी दी जाए कि वे कोई भी मैनहोल स्वयं न खोलें या खुला न रखें।

यह टिप्पणी कोर्ट ने फेडेरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स फैलवेयर असोसिएशन द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान की। गौरतलब है कि यह याचिका पिछले साल एक डॉक्टर की मैनहोल में गिर जाने से हुई मौत के बाद दायर की गई थी।

Spread the love