Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विजय माल्या के लिए आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 की बदली सूरत

मुंबई
इस महीने के ज्यादातर दिन मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 की शक्लोसूरत बदलने के लिए काम चलता रहा। बैरक की फर्श और टाइल्स बदली जा चुकी है, दीवारों की पुताई हो चुकी है और बाथरूम नए सिरे से तैयार किया गया है। यह सब कुछ इसलिए हो रहा है क्योंकि फरार कारोबारी विजय माल्या ने ब्रिटेन से अपने प्रत्यर्पण का विरोध करते हुए देश की जेलों की खराब हालत का हवाला दिया है। माना जा रहा है कि अगर भारत और ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण होता है, तो माल्या को आर्थर रोड जेल में रखा जा सकता है।
प्रत्यर्पण के लिए सेल का नवनिर्माण
माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी सीबीआई ने जेल में बनी नई और बेहतर सेल का विडियो शूट किया है। प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में मदद के लिए इस टॉप सीक्रेट विडियो को विदेश मंत्रालय को भेज दिया गया है। पीडब्लूडी का ठेका लेने वाली प्रमेश कंस्ट्रक्शन्स ने बैरक में नए सिरे से निर्माण किया है। हमारे सहयोगी मुंबई मिरर से बातचीत में ठेकेदार शिवकुमार पाटिल ने पुष्टि की है कि उन्होंने बैरक नंबर 12 में काम कराया है। इसी बैरक को 26/11 हमलों के दोषी आतंकी अजमल कसाब को कैद रखने के लिए बनाया गया था।
सेल की पुताई, नया फर्श-टॉइलट
पाटिल ने मुंबई मिरर को बताया, ‘मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताने के निर्देश दिए गए हैं। मेरे कर्मचारियों ने वहां काम किया है। हमने सेल की पुताई के साथ ही बैरक नंबर 12 की ओर जाने वाले रास्ते को पक्का किया है। हमने फर्श और टॉइलट को बिल्कुल नया कर दिया है। इसके अलावा हमने बाहरी हिस्से को भी पेंट किया है।’ माल्या के वकीलों ने लंदन की कोर्ट में दलील दी थी कि आर्थर रोड जेल में नैचरल लाइट का इंतजाम नहीं है। पाटिल का कहना है कि सूर्य की रोशनी को रिफ्लेक्ट करने के लिए सेल में एक काली दीवार पेंट की गई है।
नया कमोड और जेट स्प्रे फिट
एक पीडब्लूडी अधिकारी का कहना है कि 10 अगस्त को जब सीबीआई के अधिकारी सेल का विडियो शूट करने के लिए पहुंचे, तो काम से खुश नहीं थे। इसके बाद 13 अगस्त तक सेल को सजाया-संवारा गया और फिर 16 अगस्त को सीबीआई के अफसरों ने एक विडियो शूट किया। ठेकेदार पाटिल का कहना है, ‘दो सेल का नवनिर्माण हुआ है। इनमें से एक वह है, जिसमें छगन भुजबल को रखा गया है और दूसरी इसी सेल से लगी हुई है। दीवार पर टाइल लगाने के साथ ही फर्श को भी दोबारा तैयार किया गया है। यहां तक कि बाथरूम फिटिंग भी बदली गई है और इसमें नया कमोड और जेट स्प्रे लगाया गया है। इस काम को 45 कर्मचारियों ने पूरा किया।’

आर्थर रोड जेल के पीडब्लूडी सेक्शन इंजिनियर इंचार्ज शैलेश पॉल का कहना है कि उन्होंने केवल वहां साफ-सफाई कराई है। साथ ही उन्होंने ज्यादा जानकारी के लिए वर्ली इलाके के एग्जिक्युटिव इंजिनियर के संपर्क में रहने को कहा।

जब मुंबई मिरर ने पीडब्लूडी के वर्ली डिविजन की एग्जिक्युटिव इंजिनियर सुषमा गायकवाड़ से इस बारे में पूछा तो उन्होंने सेल के नवीनीकरण के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी न होने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘यह एक प्रशासनिक काम है। हम अपने जॉब के तहत आर्थर रोड जेल में बहुत सारा काम करते हैं। वहां कौन रखा जाने वाला है, इस बारे में हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है।’

स्पेशल आईजी (जेल) की सफाई
इस बीच स्पेशल आईजी (जेल) साउथ मुंबई राज्यवर्धन सिन्हा का कहना है कि यह काम जेलों के स्टैंडर्ड को सुधारने के तहत हुआ है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप पीडब्लूडी से पूछें, तो पाएंगे कि सरकार ने जेलों को रिनॉवेट करने के लिए फंड दिया है। जब भी किसी जेल में जरूरत होती है, तो यह काम होता है। इसके तहत सभी बैरकों की पुताई शुरू हो चुकी है। जहां भी छत गिरी है या प्लास्टर उखड़ चुके हैं, वहां मरम्मत हो रही है। टॉइलट्स को बदला गया है। तलोजा जैसी जेलों में नई नालियां बनाई गई हैं। ठाणे जेल में 120 टॉइलट का निर्माण हुआ है। मुझे नहीं पता कि क्यों केवल बैरक नंबर 12 को ही नवनिर्माण के नजरिए से प्रॉजेक्ट किया जा रहा है। अगर आप इसे किसी खास उद्देश्य से जोड़ना चाहते हैं, तो मैं और कुछ नहीं कह सकता।’

9000 करोड़ के कर्जदार विजय माल्या
विजय माल्या पर भारतीय बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज बकाया है। उनकी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा बैंकों से यह कर्ज लिया गया था। माल्या की जमानत 12 सितंबर तक के लिए बढ़ चुकी है। दिसंबर 2017 में माल्या के खिलाफ ट्रायल शुरू होने के बाद सुनवाई के दौरान भारतीय जेलों की स्थिति पर काफी चर्चा हुई है। खास तौर से आर्थर रोड जेल की हालत पर बचाव और अभियोजन पक्ष के बीच तीखी बहस हो चुकी है।

Spread the love