Saturday, July 5metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

17 लाख का प्रतिबंधित गुटका जब्त

ठाणे : ठाणे पुलिस की अपराध शाखा यूनिट एक ने दो गोदामों में छापा मारकर करीब 17 लाख मूल्य के गुटका, पानमसाला और तंबाकू जब्त किया है। पुलिस टीम ने खाद्य और औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार की देर शाम महागिरी स्थित अमर सोसायटी तथा कनक हाइट इमारत की तल मंजिल के गोदामों पर छापा मारा, कार्रवाई शुक्रवार तड़के तक चली। अमर सोसायटी में आफताब मेमन के पास से 2 लाख 46 हजार 720 मूल्य का तथा कनक हाइट इमारत में असलम मेमन के पास से 14 लाख 23 हजार 166 मूल्य का गुटका, पानमसाला और तंबाकू जब्त किया गया।

Spread the love