मुंबई में शनिवार को ही फिर से शुरू की गई मोनोरेल फिर से बंद हो गई. चेम्बूर स्टेशन के पास अचानक मोनोरेल में खराबी की शिकायत आ गई. ऐसे में तत्काल ही पुलिसकर्मी और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल मोनोरेल के बंद होने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि इस घटना से एमएमआरडीए के दावों की पोल खुलने की बात कही जा रही है.
बता दें कि नवंबर 2017 में एक खाली मोनोरेल ट्रेन में आग लग गयी जिसकी वजह से सेवायें बाधित हुई थीं. हालांकि उस घटना में काेई हताहत नहीं हुआ था. उस दौरान एमएमआरडीए के अधिकारियों ने कहा था कि ट्रेनों, पटरियों और उपकरणों की सुरक्षा जांच और उन्हें सुरक्षित घोषित किये जाने के बाद ही सेवाओं को फिर से बहाल किया जायेगा.
चेम्बूर स्टेशन के पास बंद हुई मोनो रेल, फायर ब्रिगेड मौके पर
