मुंबई. मंगलवार की सुबह मालाड के बॉम्बे टॉकिज परिसर में आग लग गई। इस आग में अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। यह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां घटना स्थल पर आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है। आग के बढ़ने के अंदेशे के बाद आसपास के घरों को खाली करवा दिया गया है।
मालाड के बॉम्बे टॉकिज परिसर में भीषण आग लगी, दमकल विभाग ने काबू पाया
