पालघर : मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के मनोर स्थित चिल्लार फाटा के पास सोमवार की दोपहर एक कार की स्टेरिंग फेल हो गई। कार डिवाइडर तोड़कर सामने आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इससे कार चालक सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का इलाज मनोर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 24 न्यू पनवेल निवासी केतन करमसी पटेल (24) अपने परिवार के सदस्यों आशीष देवराज पटेल (25), देविका राजेश पटेल (24) राजेश मेघजी वावाया (25) चंद्रिका आशीष पटेल (23) व नैना पटेल (24) के साथ अपनी युनोवा कार से मुंबई से गुजरात की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मुंबई-अहमदाबाद हाइवे स्थित चिल्लार फाटा के पास पहुंची, उसी दौरान कार की स्टेरिंग फेल हो गई। इसके चलते कार चालक केतन पटेल का कार से नियंत्रण हट गया। कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ पहुंच गई और गुजरात से मुंबई आने वाली दिशा में एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में आशीष देवराज पटेल व केतन करमसी पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, देविका राजेश पटेल, राजेश मेघजी वावाया, चंद्रिका आशीष पटेल व नैना पटेल बुरी तरह घायल हो गए।