Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई में अभी जारी रहेगी छिट-पुट बारिश

मुंबई : मुंबई और आसपास के कई इलाकों में बीते रोज अचानक बारिश शुरू हो गई। अगले कुछ दिनों तक मुंबई में इसी तरह बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मुंबई कोस्टल एरिया है, जिसके कारण यहां ‘पासिंग शॉवर’ का असर बीच-बीच में देखने को मिल रहा है। हालांकि यह पूरे शहर में न होकर कुछ-कुछ जगहों पर ही दिख रहा है।
मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, आगामी गुरुवार तक मुंबई में बारिश न के बराबर होगी। हालांकि इस दौरान कुछ इलाकों में बौछार या 5-10 मिनट के लिए तेज बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश की यह स्थिति कमोबेश सितंबर अंत तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग पश्चिम भारत के उप-महानिदेशक एस. के. होसालिकर ने बताया कि बारिश को लेकर कोई भी सिस्टम फिलहाल नहीं है, जो दर्शाता है कि यहां बारिश होने की संभावना बेहद कम है, लेकिन छिट-पुट बारिश हो सकती है। मॉनसून की विदाई के बारे में पूछे जाने पर होसालिकर ने कहा कि अभी राजस्थान से मॉनसून की विदाई नहीं हुई है, ऐसे में मुंबई के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। बता दें कि राजस्थान से मॉनसून की विदाई शुरू होने के बाद यह धीरे-धीरे नीचे की ओर बढ़ता है।

Spread the love