मुंबई
सोमवार को एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ हवा की गुणवत्ता खराब रही। इस दौरान जहां मुंबई में हवा की गुणवत्ता खराब रही, वहीं कुछ इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स(एक्यूआई) के स्तर में बढ़ोतरी के साथ यह बेहद खराब की श्रेणी में रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी वेदर फोरकॉस्ट ऐंड रिसर्च के अनुसार, 247 एक्यूआई के साथ मुंबई की हवा खराब रही। बोरीवली और नवी मुंबई में 300 के ऊपर रहे एक्यूआई स्तर के साथ ही यहां की हवाओं की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही।
सोमवार को मुंबई के न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सांताक्रुज में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह कोलाबा में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सांताक्रुजा का न्यूनतम तापमान सामन्य से नीचे रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान की स्थिति लगभग इसी तरह बनी रह सकती है। सोमवार से एक दिन पहले रविवार को भी मुंबई की हवा दूषित होने के साथ खराब श्रेणी में रही।