Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बेस्ट की बिजली सस्ती, अडानी की महंगी

मुंबई: 2018-19 के लिए दक्षिण मुंबई में सप्लाई होने वाली बेस्ट की बिजली की दरों में 6 से 8 प्रतिशत की कमी की गई है, जबकि उत्तर मुंबई में सप्लाई होने वाली अडानी इलेक्ट्रिसिटी और टाटा पावर की बिजली की दरों में 1 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष आनंद कुलकर्णी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। उन्होंने अगले दो साल के लिए राज्य में घरेलू, कृषि और औद्योगिक इस्तेमाल की बिजली की नई दरें घोषित कीं। ये दरें 1 सितंबर से लागू मानी जाएंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग के सदस्य आई.एम. बोहरी, मुकेश खुल्लर और सदस्य सचिव अभिजित देशपांडे भी थे। महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग की नई दरें 1 सितंबर से लागू करने की घोषणा
किसानों और घरों को महंगी बिजली
राज्य के ग्रामीण हिस्सों में किसानों को सप्लाई होने वाली महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) की बिजली की दरें भी 3.35 रुपये से बढ़ाकर 3.55 रुपये प्रति यूनिट कर दी गईं हैं। इसी तरह महावितरण द्वारा सप्लाई होने वाली घरेलू बिजली की दरें 100 यूनिट तक के लिए 5.07 रुपये से बढ़ाकर 5.31 रुपये प्रति यूनिट और 101 से 300 यूनिट तक के लिए 8.74 रुपये से बढ़ाकर 8.95 रुपये प्रति यूनिट हो गई हैं।
औद्योगिक उपभोक्ताओं पर भी बोझ:
उद्योगों और कारखानों को सप्लाई होने वाली उच्च दाब की बिजली की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है। बिजली सप्लाई करने वाली अलग-अलग कपंनियों की बिजली की अलग-अलग दरें की गई हैं। कंपनियों को सप्लाई होने वाली टाटा पावर की बिजली की दर 9.12 रुपये से बढ़ाकर 9.38 रुपये कर दी गई है। अडानी इलेक्ट्रिसिटी की बिजली की दरें 10.07 रुपये से घटाकर 9.37 रुपये कर दी गईं हैं। बेस्ट की बिजली की दर 8.65 रुपये से घटकर 8.06 रुपये आैर महावितरण की बिजली दरें 8.04 रुपये से बढ़कर 8.20 रुपये प्रति यूनिट हो गई हैं।
छोटे उद्योगों को राहत: कम दाब की बिजली इस्तेमाल करने वाले छोटे उद्योगों को थोड़ी राहत दी गई है। उन्हें टाटा पावर की बिजली 8.34 रुपये के बजाय 8.19 रुपये में, अडानी की बिजली 9.37 रुपये में, बेस्ट की बिजली 8.43 रुपये के बजाय 7.52 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। महावितरण के ग्राहकों को प्रति यूनिट 7.83 रुपये के बजाय 8.25 रुपये चुकाने होंगे।

Spread the love