Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

चेन स्नैचर गिरोह के 3 शातिर गिरफ्तार

मुंबई: चेन स्नैचरों के खिलाफ पुलिस की सख्ती के बाद से बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। इन दिनों गणपति उत्सव के दौरान चेन स्नैचरों को दबोचने के लिए पुलिस दुपहिया वाहनों पर डबल सीट चलने वालों की कड़ी जांच कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए स्नैचर अब सिर्फ राह चलती महिलाओं को ही लूट रहे है। इसकी भनक पुलिस को नहीं लगती है।

क्या है मोडस ऑपरेंडी

गिरोह में शामिल आरोपी ऑटोचालक बन कर अपने साथी को ऑटो में पीछे बिठा कर हाई प्रोफाइल महिलाओं की तलाश में रहते हैं। ऑटो का इंतजार कर रही जिन महिलाओं के पास भारी बैग रहता है, उन्हें शिकार बनाना इनके लिए आसान होता है। ऐसे एक मामले में पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी इकबाल अब्बास शेख ने पुलिस को बताया कि धारावी निवासी मोहम्मद मजिद निजामुद्दीन खान तथा मोहम्मद आजाद इम्तियाज शेख के साथ मिल कर उसने एक गिरोह बनाया है। योजना के तहत इकबाल अपने साथी मजिद को बाइक पर लेकर चलता था, जबकि आजाद ऑटो में इकबाल से सुरक्षित दूरी बनाकर चलता था। रास्ते में मजिद मौका देखकर महिलाओं की चेन झपट लेता तथा कुछ दूर चलने के बाद वह बाइक से उतर कर आजाद के ऑटोरिक्शा में बैठ जाता। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजाराम वनमाने के मार्गदर्शन में पीआई गणेश पवार ने गुप्त सूचना के आधार पर इकबाल, मजिद और आजाद गिरफ्तार कर लिया।

Spread the love