नई िदल्लीः जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव में सभी सीटों पर यूनाइटेड लेफ्ट की जीत हुई है। रविवार को आए नतीजों में एन. साई बालाजी (आइसा) प्रेजिडेंट, सारिका चौधरी (डीएसएफ) वाइस प्रेजिडेंट, एजाज अहमद राथर (एसएफआई) जनरल सेक्रेटरी और अमुथा जयदीप (एआईएसएफ) जॉइंट सेक्रेटरी पद पर जीते। इस बार लेफ्ट से जुड़ी सभी युवा इकाइयां ‘यूनाइटेड लेफ्ट पैनल’ के नाम से चुनाव मैदान में उतरी थीं। संघ-भाजपा से जुड़ी युवा विंग एबीवीपी सभी सीटों पर दूसरे नंबर पर रही। पहली बार आरजेडी की स्टूडेंट विंग भी इस चुनाव में उतरी थी। जेएनयू में काउंसलर पद पर हुए चुनावों में यूनाइटेड लेफ्ट को 22 में से 18 सीटें मिलीं। एबीवीपी, एनएसयूआई, बापसा और इंडिपेंडेंट को एक-एक सीट पर जीत मिली।
JNU फिर हुआ लाल,चारों सीटों पर जीता लेफ्ट, एबीवीपी को िमली हार
