Saturday, September 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

डहाणू के जंगल में दो बहनों ने लगाई फांसी

पालघर: पालघर जिले के डहाणू पुलिस स्टेशन क्षेत्र के आंबेसरी गांव के जंगल में रस्सी से लटकती दो बहनों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सूत्रों के अनुसार इनके पास से एक सुइसाइड नोट भी मिला है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नही की है। उसका कहना है कि अभी जांच जारी है।
दहाणू के मूसलपाडा निवासी देवली सखाराम उंबरसाडा (45) ने पुलिस को बताया कि 14 सितंबर शाम 4 बजे उसकी बेटी सेवु सखाराम उंबरसाडा (16) व उसकी जेठानी की बेटी साजना विष्णु उंबरसाडा (17) यह कहकर घर से निकलीं कि वह दोनों जामशेत, उधणीपाडा में रहने वाले मामा अनिल काटेला के घर जा रही है। 16 सितंबर को दोनों के शव आंबेसरी, बारीपाडा के जंगल मे एक पेड़ से रस्सी से लटकते मिले।

Spread the love