Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मझोले मनपा अस्पतालों में बढ़ेंगी और सुविधाएं

मुंबई, बीएमसी के प्रमुख अस्पतालों से मरीजों का बोझ कम करने के लिए प्रशासन ने उपनगरीय अस्पतालों को अपग्रेड करने का फैसला किया है। इसके तहत पश्चिमी और पूर्वी उपगनरों के प्रमुख पेरिफेरल अस्पतालों में अगले 3 साल में 2 हजार से अधिक बिस्तर बढ़ाए जाएंगे।
बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पतालों के अपग्रेडेशन का काम चरणबद्ध तरीके से होगा। पहले चरण की शुरुआत नवंबर से होने की उम्मीद है। मुंबई की 60 फीसद से अधिक आबादी पश्चिमी और पूर्वी उपगनरों में बसती है। हालांकि यहां बड़े अस्पताल बेहद कम हैं। इस वजह से मरीजों को शहर के बड़े अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। बीएमसी प्रमुख अस्पतालों के निदेशक डॉ. अविनाश सुपे ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से 6 पेरिफेरल अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा। भांडुप में एक मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल शुरू करने का भी प्रस्ताव है। पहले चरण के अंतर्गत अग्रवाल अस्पताल की टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इस काम में 2 से 3 साल का समय लग सकता है। नई सुविधाओं के बाद इन अस्पतालों में दिल, किडनी और ब्रेन से संबंधित जटिल सर्जरी की जा सकेगी।

Spread the love