Wednesday, May 7metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पुलिसकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप

नालासोपारा: नालासोपारा पुलिस स्टेशन में एक महिला पुलिसकर्मी ने पति पर रेप व यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का पति बोरीवली रेलवे पुलिस में सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376, 377 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नालासोपारा पश्चिम निवासी 29 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि कुछ साल पहले उसने बोरीवली रेलवे पुलिस में कार्यरत एक सहायक पुलिस निरीक्षक से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लगे। दोनों का तलाक का केस भी चल रहा है। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने दूसरी शादी कर ली। सोमवार की रात पुलिस अधिकारी पहली पत्नी व बच्चे से मिलने नालासोपारा आया। इसके बाद उसने जबरन पत्नी से यौन संबंध बनाए।

Spread the love