Thursday, February 6metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शिवसेना ने तीन तलाक की तरह राम मंदिर निर्माण पर भी अध्यादेश लाने की मांग मोदी सरकार से

मुंबई : शिवसेना ने तीन तलाक की तरह राम मंदिर निर्माण पर भी अध्यादेश लाने की मांग मोदी सरकार से की है। पार्टी ने अपने मुखपत्र में लिखा है, ‘सरकार ने एक बार में तीन तलाक देने को अपराध बनाकर मुस्लिम महिलाओं के जीवन में आजादी की सुबह सुनिश्चित की है। अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शंखनाद कर सत्ताधीशों को देखना चाहिए कि देश के हिंदुओं की जनभावना का भी सूर्योदय हो।’ शिवसेना ने कहा, ‘राम मंदिर पर अध्यादेश लाएं और हिंदुओं से किया गया कम से कम एक वचन पूर्ण करें।’ शिवसेना ने भाजपा से सवाल किया है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में आपकी पूर्ण बहुमत की सरकारें हैं, फिर भी प्रभु श्रीराम का वनवास क्यों समाप्त नहीं हो रहा.

Spread the love