Friday, October 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

जुनैद का सलीम के नाम से बना था नेपाली पासपोर्ट

मुंबई: गुरुवार को नेपाल में मारे गए इंडियन मुजाहिदीन के सरगना खुर्शीद आलम ने कई भारतीयों के नेपाली पासपोर्ट बनवाए थे। इनमें एक आरिज खान उर्फ जुनैद भी था। जुनैद ने भारत में आधा दर्जन ज्यादा जगह बम प्लांट किए थे। करीब आठ महीने पहले जब वह और तौकीर गिरफ्तार हुए थे, तब इन दोनों ने खुर्शीद आलम का नाम लिया था। जुनैद ने पूछताछ में बताया था कि उसका मोहम्मद सलीम के नाम से 2009 में नेपाल के सुनसारी शहर में फर्जी पासपोर्ट बना था। उसके साथ जिन और लोगों के नेपाली पासपोर्ट बने, वे सब बाद में काफी समय तक सऊदी अरब में रहे थे। जुनैद और तौकीर सितंबर, 2017 में वापस नेपाल लौटे थे। उन्हें साल 2018 में भारतीय जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था।
मुंबई से फरार आरोपी खुर्शीद आलम के नेपाल में बने स्कूल में टीचर थे। उन्होंने वहां ढाबा भी खोला था। खुर्शीद गोरखपुर, फैजाबाद, जयपुर, वाराणसी, अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली में हुए बम धमाकों की साजिश में शामिल था।•नेपाल में मारे गए खुर्शीद के लिए काम करता था

Spread the love