नई दिल्ली, दिल्ली से कार लूटकर उससे देहरादून के बिजनेसमैन को किडनैप कर फिरौती के रूप में मोटी रकम वसूलने की प्लैनिंग बना रहे गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। फिरौती के लिए किडनैपिंग में मास्टरमाइंड सोहनवीर सिंह उर्फ सैंडी उर्फ भूत, गौरव उर्फ चीनू , गौरव कपासिया, मिंटू उर्फ फौजी, पवन, राहुल और अजय शामिल थे। आरोपी सोहनवीर जेवलिन थ्रो का प्लेयर है। फौजी कबड्डी प्लेयर है, वह साल 2010 से लेकर 2014 तक आर्मी में रहा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई कार, सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, लूटा गया मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए हैं। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पीड़ित सुनील कालरा परिवार के साथ न्यू कृष्णा नगर में रहते हैं। वह अपनी कार से कश्मीरी गेट बस अड्डा होते हुए घर लौट रहे थे। उन्हें बदमाशों ने कार सहित किडनैप कर लिया। इसके बाद बदमाश पीड़ित को गाजियाबाद के सिहानी गांव ले गए। बदमाशों ने पीड़ित से कार के अलावा मोबाइल, लैपटॉप और कैश लूटने के बाद छोड़ दिया। इसके बाद बदमाश कार और लूटे गए सामान को लेकर जावली गांव गए। वहां पर मोबाइल और लैपटॉप छोड़ दिया। इसके बाद बदमाश कार लेकर देहरादून चले गए। वहां उन्होंने कार मास्टरमाइंड सोहनवीर को सौंप दी। सोहनवीर साथियों के साथ मिलकर देहरादून के बिजनेसमैन को किडनैप करने की प्लैनिंग बना रहा था। बदमाशों की धरपकड़ के लिए अडिशनल डीसीपी आरपी मीणा की देखरेख में एसीपी विनय माथुर और इंस्पेक्टर विनय यादव सहित अन्य पुलिस वालों की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने वारदात में शामिल राहुल, पवन और अजय को गिरफ्तार कर लिया। इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वारदात में शामिल बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।