Thursday, January 1metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ठाणे के भिवंडी में बालकनी से गिरकर 8 साल की बच्ची की मौत

मुंबई. शहर से सटे भिवंडी के इस्लामपूरा इलाके में एक आठ वर्षीय बच्ची बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जांच में सामने आया कि बच्ची बालकनी में स्टूल पर खड़ी होकर वहां लगी जाली से नीचे झांक रही थी। इसी दौरान अचानक जाली टूट गई, जिसके कारण यह हादसा हो गया। भिवंडी पुलिस के मुताबिक, तकदीर सईदा मोमिन नाम की 8 वर्षीय बच्ची की इस दुर्घटना में मौत हुई है। बिल्डिंग से नीचे गिरते ही स्थानीय लोग उसे लेकर हॉस्पिटल लेकर भागे। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Spread the love