Saturday, April 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मंत्री ने मंदिर परिसर से जब्त कराई प्लास्टिक

मुंबई : प्लास्टिक पाबंदी को लेकर पर्यावरण मंत्री रामदास कदम बुधवार को सक्रिय नजर आए। उन्होंने खुद प्रभादेवी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर परिसर में पूजा-पाठ और मिठाई बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। उनके तेवर देख बीएमसी अधिकारी ने परिसर से प्लास्टिक की एक किलो थैलियां जब्त कीं। चार लोगों पर मामले दर्ज कर 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

दरअसल बुधवार को रामदास कदम सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। मंदिर परिसर में उन्होंने कई भक्तों के हाथ में प्लास्टिक थैलियां देखीं। उन थैलियों में प्रसाद और हार-फूल थे। पर्यावरण मंत्री ने उनसे पूछा कि उन्होंने प्रसाद और हार-फूल कहां से लिए। वह भी उन्हीं दुकानों पर यह सामग्री लेने गए। उन्होंने बीएमसी से तुरंत कार्रवाई कराई।

Spread the love