Saturday, May 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

CCTV में कैद हुआ सोनम का गहना चोर

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर के गहने और महंगी साड़ियां लेकर चोर फरार हो गए। घटना बांद्रा पुलिस की है। सोनम के परिजन की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, सोनम का सारा सामान, जूलरी, महंगे उपहार और साड़ियां उन्होंने बांद्रा के रॉकडेल बंग्ले में रहने वाली मौसी के घर में रखे थे। चूंकि, शादी के बाद सोनम ने खुद का ‌घर नहीं लिया है। वह जल्द ही अलग घर लेकर रहने वाली हैं। इस वजह से उनका सारा सामान मौसी के घर में ही रहता है।

Spread the love