Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नरम पड़े पाकिस्तान के तेवर, कहा- भारत के साथ बातचीत ही एकमात्र उपाय

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत को लेकर दी गई तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब पाकिस्तान के तेवर नरम होते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि भारत के साथ बातचीत ही एकमात्र रास्ता है। कुरैशी ने अलजजीरा से कहा, ‘युद्ध कोई विकल्प नहीं है। सैन्य तरीका उपाय नहीं है, बातचीत ही एकमात्र उपाय है।’ बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा, ‘शांति-वार्ता बहाली की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से निराश हूं। हालांकि, मैं अपनी जिंदगी में बड़े ओहदों पर बैठे ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं, जिनके पास बड़ी तस्वीर देखने का नजरिया नहीं है।’ इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बंद पड़ी बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए इमरान खान ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था। हालांकि, भारतीय सैनिकों पर हो रहे हमलों के बीच भारत ने किसी भी स्तर पर बातचीत से इनकार कर दिया था। जिसके बाद भारत को लेकर इमरान खान के ऊंचे तेवर नजर आए थे।

Spread the love