Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

20 लाख की ड्रग्स के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा हनीफ खान

मुंबई, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की ऐंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने शुक्रवार को एक 32 वर्षीय व्यक्ति को लगभग 20 लाख रुपये कीमत की नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई दवा लगभग एक किलोग्राम है। यह भी सामने आया है कि जिसे गिरफ्तार किया गया है, वह कई लोगों का एक बड़ा ग्रुप चलाता था। एएनसी ने जोगेश्वरी (ईस्ट) इलाके के निवासी सबीर हनीफ खान को अंधेरी से गिरफ्तार किया। एएनसी के डेप्युटी कमिशन्रर शिवदीप लांडे ने बताया कि एएनसी की बांद्रा यूनिट ने गुरुवार को ही बीएमसी के एक स्कूल के पास खान को पकड़ने की तैयारी कर रखी थी। शिवदीप लांडे ने कहा, ‘खान एक बैग लेकर आया। वह संदिग्ध रूप से बर्ताव कर रहा था। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास लगभग एक किलो नशीली दवाएं मिलीं, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि खान मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर्स में से एक है। खान के साथ 20 से ज्यादा लोग नशे का कारोबार करते हैं। मामले में संबंधित धाराओं के तहत खान के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है।

Spread the love