Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं, महाराष्ट्र में “92 प्रति लीटर बिका पेट्रोल

मुंबई: दिल्ली, कोलकाता, चेन्नै और मुंबई जैसे महानगरों से महंगा पेट्रोल-डीजल महाराष्ट्र के छोटे-छोटे शहरों में बिक रहा है। मुंबई को छोड़कर देश के सभी प्रमुख मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल 90 रुपये प्रति लीटर से कम ही है, जबकि महाराष्ट्र के परभणी, नांदेड, अमरावती जैसे शहरों में पेट्रोल 92 रुपये प्रति लीटर से आगे निकल गया है। लॉजिस्टिक टैक्स के कारण राज्य के छोटे-छोटे शहरों में पेट्रोल की कीमतें देश में सबसे ज्यादा हैं। शनिवार को भी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों ने नई छलांग लगाई। मुंबई में पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा हो गया।
तो होगा 2200 करोड़ का नुकसान
महाराष्ट्र सरकार के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के मुताबिक, जीएसटी में लाए बिना पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करना कठिन हैं। हमारी सरकार यह मांग भी कर रही है कि इसे जीएसटी में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार एक प्रतिशत भी टैक्स कम करती है, तो इससे राज्य का 2,200
करोड़ रुपये का नुकसान होता है। उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार को जिम्मेदार बताया।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। शनिवार को एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और तंज कसते हुए कहा कि यह सब ‘साहेब का कमाल’ है। राहुल ने ट्वीट किया, ‘साहेब का कमाल देखो, राफेल का घोटाला देखो ,रुपये की टेढ़ी चाल देखो, तेल में उछाल देखो। मुंबई में पेट्रोल 90.75 रुपये और डीजल 79.23 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।’
कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को 83 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया, जो पिछले चार साल का उच्चतम स्तर है।
सबसे महंगा बिका परभणी में

Spread the love