मुंबई: प्रशासनिक सतर्कता के बावजूद दूध में मिलावट करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा घटना वाकोला की है, जहां एफडीए के अधिकारियों ने सांताक्रुज में दूध में मिलावट करते एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 45 हजार रुपये का मिलावटी दूध बरामद हुआ है। इससे पहले खार पुलिस क्षेत्र से सैकड़ों लीटर मिलावटी दूध जब्त किया गया था।
झोपड़पट्टी में धंधा तेज
एफडीए से मिली जानकारी के अनुसार, सांताक्रुज के झोपड़पट्टी इलाके में भारी पैमाने पर दूध में मिलावट होने की खबर मिली थी। एफडीए ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सांताक्रुज की लोखंडवाला चॉल और सुभाष नगर के एक झोपड़े में छापा मारा। यहां से अधिकारियों ने ब्रैंडेड कंपनियों के दूध की थैलियों से असली दूध निकालकर उसमें मिलावट करते आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम परशुराम कमल्लापल्ली, नागराज मेडेबोयना, कृष्णा कमल्लापल्ली और लक्ष्मी मेडेबोयना हैं। इसके अलावा, पुलिस ने सुभाष नगर से 151 लीटर और लोखंडवाला चॉल से 920 लीटर दूध जब्त किया।