Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

चलती कार से पकड़े लड़की के बाल, बाइक को मारी टक्कर और लड़की की हो गई मौत

नागपुर. शहर के गणेशपेठ इलाके में शनिवार की रात एक युवती अपने दोस्त के साथ बाइक पर घर लौट रही थी। इसी दौरान कार में सवार उसके पूर्व प्रेमी के भाइयों ने चलती गाड़ी में युवती का हाथ पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें लड़की सड़क पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। आज इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
नागपुर पुलिस के मुताबिक, इसमें मयूरी तरुण हिंगणेकर (22) नाम की लड़की की मौत हुई है। उसका दोस्त अक्षय किशोर नगरधने (22) गंभीर रूप से घायल है। इस मामले में पुलिस ने अनिकेत कृष्णा सालवे, मोहित मनोहर सालवे, आशीष कृष्णा सालवे और दीपक तुलसीदास भुले के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
ऐसे हुई वारदात: मयूरी के पिता का 2 वर्ष पहले देहांत हो गया है। तब से मयूरी ही निजी संस्थानों में काम करके घर चला रही थी। शनिवार को उसके पिता के श्राद्ध का कार्यक्रम था। घर से भोजन करने के बाद वह रात 10 बजे के दौरान घर से निकली। फवारा चौक पर अक्षय उसे लेने आया। इसके बाद दोनों कोराडी मंदिर घूमने चले गए। रात 12.30 बजे के दौरान दोनों दर्शन कर वैरायटी चौक पर रुके। दोनों चाय की दुकान पर जा रहे थे। इसी दौरान एक कार (एम.एच.31-डी.वी.4990) में सवार युवकों ने मयूरी और अक्षय के साथ अभद्र व्यवहार किया।
चलती गाड़ी पर किया हमला: अक्षय ने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी से पीछा शुरू कर दिया। उन्होंने चलती गाड़ी पर कटर से उन पर हमला करने का प्रयास किया। एक युवक ने मयूरी के बाल पकड़ने की कोशिश की और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए।

कई दिनों से मिल रही थी धमकी: शनिवार को पुलिस को लगा कि यह एक दुर्घटना है लेकिन सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद सच्चाई सामने आ गई। मयूरी के भाई चेतन ने बताया कि कई दिनों से मयूरी को धमकियां दी जा रही थीं। शनिवार रात भी उसे फोन पर धमकाया गया था। वाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे थे।

Spread the love