नई दिल्ली: भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एजेंसी ने पीएनबी घोटाले के आरोपी आभूषण कारोबारी नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। एजेंसी ने कहा कि उसने लंदन और न्यू यॉर्क स्थित संपत्तियों, सिंगापुर एवं अन्य देशों में बैंक जमा, मुंबई में फ्लैट व सिंगापुर से भारत भेजे गए हीरा जड़ित आभूषणों को जब्त करने के लिए धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत पांच विभिन्न आदेश जारी किए थे। उसने कहा कि जांचकर्ताओं ने इन संपत्तियों पर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए अदालतों से कई न्यायिक निवेदन किए थे।
” 22.69 करोड़ के हीरा आभूषण
” 216 करोड़ के दो अपार्टमेंट न्यू यॉर्क में
” 56.97 करोड़ का एक फ्लैट लंदन में
” 44 करोड़ सिंगापुर के एक खाते में जमा
” 19.5 करोड़ का मुंबई वाला फ्लैट (बहन के नाम पर लिया गया था)
” 278 करोड़ की रकम वाले पांच विदेशी बैंक खाते
” 700 करोड़ की संपत्तियां नीरव मोदी और उसके परिवार की पहले ही जब्त हो चुकी हैं भारत में
इनकी हुई जब्ती