Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सरकार ने IL&FS के लिए गठित किया नया बोर्ड

नई दिल्ली: ब्याज की रकम नहीं चुका पाने की वजह से लगातार चर्चा में रही संकटग्रस्त कंपनी आईएलऐंडएफएस के बोर्ड को सरकार ने बदल दिया है। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने आईएलऐंडएफएस के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) के पुनर्गठन के लिए केंद्र सरकार की अंतरिम याचिका मंजूर कर ली। सरकार की ओर से कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने एनसीएलटी में इसका आवेदन दिया था। अब सरकार इस कंपनी के निदेशक मंडल में छह सदस्यों को नियुक्त करेगी। नए बोर्ड में कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक, आईएएस ऑफिसर विनीत नय्यर, पूर्व सेबी
चीफ जीएन वाजपेयी, आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन जीसी चतुर्वेदी, आईएएस ऑफिसर मालिनी शंकर
और नंद किशोर शामिल होंगे। नए सदस्यों के निदेशक मंडल को पहली मीटिंग 8 अक्टूबर को करने का निर्देश दिया गया है।

Spread the love