मुंबई पुलिस ने दबंग अधिकारी शिवदीप लांडे ने एक बार फिर अवैध तरीके से संचालित हो रहे डांस बार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसी ही एक कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक अवैध डांस बार पर छापा मारकर सात लड़कियों को मुक्त कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की एक टीम ने सोमवार रात को ग्रांड रोड पर स्थित संदीप पैलेस बार में दबिश दी. पुलिस की टीम को देखकर बार में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए संदीप पैलेस के मैनेजर, कैशियर और वहां मौजूद 11 ग्राहकों को अपनी गिरफ्त मेंपुलिस को सर्चिंग के दौरान बार के एक रूम में सात लड़कियां भी दिखीं, जिन्हें वहां छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने सभी सात लड़कियों को सुरक्षित रूप से मुक्त कर लिया है. पुलिस अब आरोपियों से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़कियों को कहां से लाया गया था और कितने समय से अवैध तरीके से डांस बार का संचालन हो रहा था. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके तार कहं कहां जुड़े हुए है.
बता दें कि शिवदीप लांडे की छवि एक सख्त पुलिस अफसर के रूप में है. इसके पहले भी वह डांस बार के खिलाफ कई कार्रवाई कर चुके है. अब एक बार फिर उनके तेवर को देखते हुए असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. ले लिया है. पुलिस ने मौके से 46 हजार रुपए से ज्यादा की नकदी भी जब्त की है