नवी मुंबई, 2 अक्टूबर को सिडको के ‘महा-गृहनिर्माण योजना- 2018’ घरों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। इस लॉटरी में 14,838 भाग्यशाली लोगों के नाम जैसे ही घोषित हुए, उनके घरों में खुशियों की लहर दौड़ गई। ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया बेलापुर स्थित सिडको मुख्यालय की सातवीं मंजिल के सभागृह में संपन्न की गई।
इस प्रक्रिया को सिडको की वेबसाइट www.cidco.maharashtra.gov.in पर भी लगातार प्रसारित किया जा रहा था। ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सिडको प्रशासन ने घर पाने वाले भाग्यशाली विजेताओं की सूची अपनी वेबसाइट www.cidco.maharashtra.gov.in व https://lottery.cidcoindia.com पर भी तत्काल प्रसारित कर दी। इस अवसर पर सिडको के पणन व्यवस्थापक लक्ष्मीकांत डावरे, सिडको की जनसंपर्क अधिकारी प्रिय रातांबे, सिडको के व्यवस्थापक (प्रणाली) निलेश चौधरी, पूर्व आइएएस व राज्य के पूर्व लोकायुक्त सुरेश कुमार, एनआईसी मुंबई के मोईज हुसेन तथा आईसीटी म्हाडा की अधिकारी सविता बोडके प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
आर्थिक रूप से कमजोरों के लिए कुल घर 5,262
निम्न आयवर्ग वालों के लिए कुल घर 9,576
मिलेगा अनुदान भी: घरों के विजेताओं में जिन अति निम्न आयवर्ग वाले आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपने आवेदन जमा किए हैं, उन्हें कुल 2.50 लाख रुपये का अनुदान भी मिलेगा। इसी तरह निम्न आय वर्ग समूह वाले विजेता आवेदकों को सीएलएसएस माध्यम से 2.67 लाख रुपये का ब्याज अनुदान के रूप में मिलेगा।
25 हजार घरों की नई योजना जल्द: सिडको जल्द ही 25 हजार नए घरों के निर्माण की योजना शुरू करने वाला है। इसके लिए सिडको द्वारा निविदा प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो इस निविदा प्रक्रिया के पूरा होते ही सिडको संभवतः इसी साल के आखिर तक इस गृह निर्माण योजना को भी घोषित कर देगा। इस गृह निर्माण योजना में भी आर्थिक रूप से गरीबों व निम्न आय वर्ग वाले समूहों के लिए घर बनाए जाएंगे।
तीन चरणों में होगा आबंटन
लॉटरी द्वारा घोषित किये गए 14,838 घरों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इन घरों का आबंटन तीन चरणों में किया जाएगा। यह आबंटन क्रमशः अक्टूबर 2020, दिसंबर 2020 तथा मार्च 2021 महीनों में किया जाएगा। जिन 14,838 घरों की लॉटरी निकाली गई है, वे सभी घर आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आयवर्ग वाले लोगों के लिए आरक्षित थे। लॉटरी के लिए घर लेने के इच्छुक आवेदकों के आवेदन क्रमांक को आधार बनाया गया था। लॉटरी निकाले जाने के बाद सभागृह में उपस्थित भाग्यशाली विजेताओं को मंच पर बुलाकर बधाई दी गई। घरों के विजेताओं को सिडको द्वारा एसएमएस भेजकर भी सूचित किया जाएगा। लॉटरी में जिन लोगों के नाम नहीं आए हैं, उनकी जमानत राशि अगले 15 दिनों में उनके द्वारा बताए गए बैंक खातों में जमा करा दी जाएगी।