Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

किसान आंदोलन खत्म केंद्र ने दी सौगात

नई दिल्लीः दिल्ली-यूपी सीमा पर किसानों और पुलिस के बीच मंगलवार को दिनभर घमासान के बाद आधी रात को जब लगा कि यह मुद्दा और गरमाने वाला है, तभी दिल्ली से आए संदेश ने महज 20 मिनट के अंदर हालात बदल दिए। अचानक पुलिस बैरिकेड हटने लगे। किसानों को दिल्ली में प्रवेश दे दिया गया। बाद में किसानों ने अपना आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया। केंद्र सरकार को उम्मीद थी कि किसानों की ज्यादातर मांगें स्वीकार करने का भरोसा देने के बाद वे मान जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विपक्षी नेताओं के भी बुधवार को धरने में पहुंचने के ऐलान से हालात बिगड़ने की आशंका गहराई, तो गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत से बात की। किसान आंदोलन और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र ने बुधवार को रबी की फसलों गेहूं, चना और सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का ऐलान कर दिया। कृषि मंत्री का दावा है कि इससे किसानों की आय में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा होगा।

Spread the love