नालासोपारा: नालासोपारा में ‘बाप नंबरी, तो बेटा दस नंबरी’ वाली कहावत सामने आई है। गत दिनों पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने जिस शख्स को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था, उसी के बेटे और उसके तीन साथियों को नालासोपारा पुलिस ने चेन स्नैचिंग के आरोप में गिफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए स्नेचरों से 6 लाख रुपये कीमत की जूलरी भी बरामद की गई है। पुलिस की मानें तो इनमें से 23 वर्षीय मुख्य आरोपी अजय शिवप्रसाद यादव उर्फ बाबू सोलंकी ने 13 साल की उम्र से ही चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा था। पालघर पुलिस दस सालों से उसकी तलाश में थी।
मंगलवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खैरपाडा इलाके में जाल बिछाकर बाबू सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक ज्वेलर्स व उसकी मदद करने वाले दो आरोपियों उमर ताजुला खान व अजहर असलम काजी को खार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 6 लाख 14 हजार रुपये कीमत की जूलरी बरामद की है। एक बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस निरीक्षक केडी कोल्हे ने बताया कि बाबू सोलंकी पिछले दस सालों से क्षेत्र में स्नैचिंग कर रहा था। हमने अभी तक 9 मामलों का खुलासा किया है।